कोलकाता रेप-मर्डर कांड : जूनियर डॉक्टरों ने मुख्य सचिव को भेजा ईमेल, बताया

Digital News
1 Min Read

Kolkata rape-murder case: बुधवार को जूनियर डॉक्टरों ने मुख्य सचिव मनोज पंत को ईमेल कर बताया है कि उनकी कुछ मांगों का समाधान अभी तक नहीं हुआ है।

उन मुद्दों के समाधान के लिए ही उन्होंने ईमेल किया है। उन्हें राज्य सरकार की ओर से सकारात्मक रिस्पांस की उम्मीद है।

इन मांगों की ओर दिलाया ध्यान

डॉक्टर ने स्पष्ट किया है कि जिन पांच सूत्री मांगों को लेकर वे लंबे समय से स्वास्थ्य भवन के सामने धरना दे रहे हैं, उनमें से मांग नंबर चार और पांच अब तक पूरी नहीं हुई है।

वे उस मांग को लेकर बुधवार को मुख्य सचिव से मुलाकात करना चाहते हैं। बैठक में मुख्य सचिव ही नहीं बल्कि राज्य के टास्क फोर्स के सदस्यों की मौजूदगी का भी जिक्र किया है।

आंदोलनकारियों की मांगों में राज्य में अस्पतालों की सुरक्षा सुनिश्चित करना भी शामिल था। उससे जुड़ी कई बातें जूनियर डॉक्टरों ने सरकार को बताई थीं। राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना शामिल है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article