Kolkata rape murder case: सोमवार को Kolkata में डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले से संबंधित याचिका पर Supreme Court में CJI DY Chandrachud, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला तथा न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने सुनवाई की।
बंगाल सरकार से कई सवाल किए। CBI की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि जांच एजेंसी ने फोरेंसिक नमूने AIMS भेजने का फैसला किया है।
कोर्ट ने CBI को जांच पर नई स्टेटस रिपोर्ट (New Status Report) जमा करने का निर्देश दिया है।
बंगाल सरकार ने पेश की रिपोर्ट
सुनवाई के दौरान पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट जमा की। बताया गया कि डॉक्टरों की हड़ताल के बीच 23 लोगों की मौत हो गई है।
पश्चिम बंगाल सरकार की ओर Kapil Sibbal कोर्ट में उपस्थित हुए।
उन्होंने कोर्ट को बताया कि हमने जवाब की कॉपी सिर्फ कोर्ट में जमा की है। CBI को अभी तक इसकी कॉपी नहीं दी गई है।
दूसरी ओर केंद्र ने हाल में सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दायर कर आरोप लगाया कि अस्पताल की सुरक्षा के लिए तैनात CISF को साजो-सामान संबंधी सहायता देने में पश्चिम बंगाल सरकार सहयोग नहीं कर रही है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने TMC सरकार के कथित असहयोग को ‘व्यवस्थागत खामी का लक्षण बताया है।