सौरव गांगुली की हालत स्थिर, तीन चिकित्सकों का मेडिकल बोर्ड गठित

News Aroma Media
2 Min Read

कोलकाता: कोरोना संक्रमित भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली की हालत स्थिर है। उनके स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया है।

वुडलैंड अस्पताल प्रबंधन ने मंगलवार अपराह्न एक बयान में बताया कि 49 वर्षीय गांगुली की सेहत पर निगरानी रखने के लिए डॉ. देवी शेट्टी और डॉ. आफताब खान के परामर्श से डॉ. सरोज मंडल, डॉ. सप्तर्षी बसु और डॉ. सौतिक पांडा का एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है।

गांगुली की पत्नी डोना ने मंगलवार को बताया है, “रविवार को सौरभ को हल्का बुखार और गले में खराश थी। सावधानी बरतते हुए उन्हें तुरंत पृथकवास में रखा गया और उनके सैंपल टेस्ट किए गए।

मैंने और बेटी सना गांगुली की भी जांच कराई लेकिन हम लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि सौरव की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें सोमवार रात ही वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कर दिया गया।”

- Advertisement -
sikkim-ad

डोना ने बताया कि इसके पहले सौरभ के बड़े भाई स्नेहाशीष भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। डोना ने बताया कि सौरव गांगुली फिलहाल ठीक हैं। उनके स्वास्थ्य पर डॉक्टरों ने नजर रखी है और बताया है कि फिलहाल कोई जटिलता नहीं है।

Share This Article