रांची: जमीन घोटाले मामले (Land Scam Cases) में कोलकाता (Kolkata) के सब रजिस्ट्रार त्रिदीप मिश्रा मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ( ED) कार्यालय पहुंचे। ED ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
सेना के कब्जे वाली जमीन और चेशायर होम रोड (Cheshire Home Road) की जमीन के मूल दस्तावेज में कोलकाता में की गयी जालसाजी को लेकर त्रिदीप मिश्रा को ED ने समन जारी किया था।
कोलकाता रजिस्ट्री कार्यालय में रखे गये दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ की गयी
जमीन घोटाले मामले की जांच के दौरान ED ने पाया था कि दोनों ही जमीन की खरीद बिक्री फर्जी दस्तावेज के माध्यम से की गयी है।
इसके लिए कोलकाता रजिस्ट्री कार्यालय में रखे गये दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ की गयी थी।
इसी फर्जी मालिकाना हक से संबंधित दस्तावेज के आधार पर दोनों जमीन की बिक्री की गयी है।
प्रेम प्रकाश के खाते में 1.50 करोड़ रुपये ट्रांसफर किया
सेना के कब्जे वाली जमीन जगत बंधु टी स्टेट और चेशायर होम रोड की जमीन विष्णु अग्रवाल ने खरीदी है। जगत बंधु टी स्टेट का संबंध व्यापारी अमित अग्रवाल से है जबकि चेशायर होम रोड की जमीन की खरीद बिक्री मामले में प्रेम प्रकाश की संलिप्तता पायी गयी थी।
विष्णु अग्रवाल द्वारा जमीन के बदले किये गये भुगतान में से पुनीत भार्गव ने प्रेम प्रकाश के खाते में 1.50 करोड़ रुपये ट्रांसफर किया था।
सैकड़ों एकड़ जमीन की डील में फर्जीवाड़ा सामने आया
रांची (Ranchi) में सेना की जमीन की खरीद-बिक्री में कोलकाता (Kolkata) से फर्जी दस्तावेज बनाकर की गई गड़बड़ी की जांच में ED आगे बढ़ी तो रांची में सैकड़ों एकड़ जमीन की डील में फर्जीवाड़ा सामने आया है।