Bengal CM Mamata bans entry of vehicles from Jharkhand: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झारखंड की गाड़ियों की बंगाल में एंट्री पर रोक लगा दी है। कारण यह बताया जा रहा है कि धनबाद के मैथन और पंचेत डैम का पानी छोड़े जाने से पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है।
इससे नाराज होकर ही यह कदम उठाया गया है। इस कारण झारखंड-बंगाल की सीमा पर वाहनों की कतार लगी है। पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने केंद्र पर DBC बांधों की सफाई करने में विफल रहने का आरोप लगाया है।
कहा कि DBC मैथन और पंचेत से पानी छोड़े जाने से बंगाल के कई जिलों में बाढ़ आ गई है।
बंगाल पुलिस ने कहा…
इस संबंध में बंगाल पुलिस का कहना है कि वरीय अधिकारियों का आदेश है, इसलिए अगले तीन दिन बड़े वाहनों को बंगाल में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। डीवीसी के डैमों से छोड़े गए पानी के बाद बंगाल के मेदिनीपुर के साथ पश्चिम बर्दवान में बाढ़ की स्थिति है।
मैथन आउट पोस्ट प्रभारी आकृष्ट अमन ने कहा कि पश्चिम बंगाल के पदाधिकारी से संपर्क किया गया है, जिनका कहना है कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर ऐसा किया गया है।
सभी मानकों का पालन करने का दावा
केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि DBC से पानी छोड़ते समय सभी मानकों का पूरी तरह से पालन किया गया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोपों का खंडन करते हुए केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि बांधों से पानी छोड़ने के निर्धारित समय के बारे में सभी संबंधित लोगों को सूचित किया गया था।