नई दिल्ली: कोना ईवी (Kona EV )के बाद हयूदै आयोनिक 5( IONIQ 5 )पेश करने जा रहा है। यह कार सिंगल चार्ज पर दिल्ली से राजस्थान तक पहुंचा देगी। चालू साल की दूसरी छमाही में आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
बता दें, हयूदै आयोनिक 5 को ‘द प्रेस्टीजीयस 2022 वर्ल्ड कार’ का अवॉर्ड भी मिल चुका है। हयूदै मोटर इंडिया के एमडी और सीईओ उंसू किम ने कहा, ‘कंपनी भविष्य की जरूरतों को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों का विस्तार करने पर जोर दे रही है।’
साथ ही उन्होंने बताया कि कंपनी ने 2028 तक 6 बीईवी (बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल) को बाजार में उतारने का लक्ष्य रखा है। इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर अभी दो बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है। 72.6केडब्ल्यूएच की मैक्सिमम रेंज 481 किलोमीटर है जबकि 58केडब्ल्यूएच की मैक्सिमम रेंज 385 किलोमीटर है।
हयूदै आयोनिक 5 की बैटरी 800वी टेक्नोलॉजी की इस्तेमाल किया गया है जिसे 220केडब्ल्यू के चार्जर से चार्ज करने पर सिर्फ 18 मिनट में ही 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
अभी हयूदै आयोनिक 5 में दो ऑप्शन आते हैं- 2 डब्ल्यूडी और एडब्ल्यडी। सिंगल मोटर सेटअप बेसवैरिएंट में उपलब्ध है और ये 8.5 सेकंड में 0 से 100केएमपीएच तक पहुंच सकता है।
जबकि डुअल-मोटर वर्ज़न 5.2 सेकंड में 0 से 100केएमपीएच की गति पकड़ सकता है। इस वर्जन में 185केएमपीएच अधिकतम स्पीड मिलती है। फिलहाल भारत में लॉन्च होने जा रहे हयूदै आयोनिक 5 के बारे में कोई जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं दी गई है।