Korean K Pop Singer Park Bo Ram Death: कोरियन इंडस्ट्री (Korean Industry) की मशहूर के पॉप सिंगर (K Pop Singer) पार्क बोराम (Park Bo Ram) ने महज 30 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।
उनकी एजेंसी XANADU एंटरटेमेंट की ओर से उनकी मौत (Death) की खबर दी गई।
बताते चले Park Bo Ram को किसी तरह की बीमारी नहीं थी और बहुत जल्द अपना नया गाना (New Song) रिलीज (Release) करने वाली थीं। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
वॉशरूम में बेहोश हो गई थी पार्क बोराम
बता दें कि सिंगर की मौत की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
नामयांगजू पुलिस स्टेशन (Namyangju Police Station) ने एक रिपोर्ट जारी करके कहा है कि Park Bo Ram की जब मौत हुई थी तो वो दोस्तों के साथ शराब पी रही थीं, जिसके बाद वो बॉशरूम (Washroom ) में बेहोश हो गईं और बाद में दम तोड़ दिया। हालांकि ऐसा क्यों हुआ ये किसी को पता नहीं है।
बता दें सिंगर ने महज 17 की उम्र में इंडस्ट्री (Industry) में कदम रखा था और कई सारे हिट गाने गा गए थे। साल 2010 में वो सिंगिंग कम्पटीशन सुपर स्टार के 2 (Super Star 2) का भी हिस्सा रह चुकी हैं।