लखनऊ: Railway Administration (रेलवे प्रशासन) यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 09817 कोटा-दानापुर पूजा स्पेशल ट्रेन (Kota-Danapur Puja special train) का संचालन लखनऊ होकर शुक्रवार शाम 06:40 बजे से दो फेरों में करेगा।
इस ट्रेन (Train) का संचालन 26 अक्टूबर (बुधवार) को भी किया जाएगा। इससे यात्रियों को Deepawali (दीपावली) और Chhath (छठ पर्व) पर राहत मिलेगी।
ट्रेन 21 अक्टूबर और 26 अक्टूबर को चलेगी
रेलवे प्रशासन (Railway Administration) के मुताबिक, 09817 कोटा-दानापुर पूजा स्पेशल ट्रेन (Special Train) का संचालन 21 अक्टूबर (शुक्रवार) और फिर 26 अक्टूबर (बुधवार) को किया जाएगा।
यह ट्रेन कोटा स्टेशन (Kota Station) से शुक्रवार शाम 06:40 बजे चलकर सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल होकर 22 अक्टूबर की सुबह 09:20 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
लखनऊ (Lucknow) में 10 मिनट के ठहराव के बाद रायबरेली, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा होकर रात 08 बजे दानापुर स्टेशन (Danapur Station) पर पहुंचेगी।
दानापुर-कोटा 22 अक्टूबर और 27 अक्टूबर को चलेगी
इसी तरह से वापसी में 09818 दानापुर-कोटा पूजा स्पेशल स्पेशल ट्रेन का संचालन 22 अक्टूबर (शनिवार) और 27 अक्टूबर (गुरुवार) को रात 09:30 बजे किया जाएगा।
यह ट्रेन अगले दिन 23 अक्टूबर को सुबह 10 बजे लखनऊ (Lucknow) पहुंचेगी। यहां 10 मिनट रुकने के बाद 10:10 बजे रवाना होकर कोटा स्टेशन पर रात 02 बजे पहुंचेगी।
इस पूजा स्पेशल ट्रेन में अप डाउन दोनों तरफ कुल 22 बोगियां लगेंगी। इसमें स्लीपर (Sleeper) की 13, एसी थर्ड की दो, एसी सेकेंड की एक और जनरल की छह बोगियां होंगी।
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि कोटा-दानापुर स्पेशल ट्रेन के चलने से कोटा (Kota) और बिहार (Bihar) की ओर जाने वाले यात्रियों (Passengers) को राहत मिलेगी। इस ट्रेन के लिए रेल आरक्षण की शुरुआत हो गई है।
दरअसल, नियमित ट्रेनों में भीड़ की वजह से कोटा में पढ़ने वाले छात्रों के लिए लखनऊ सहित कई शहरों की ओर जाना मुश्किल हो रहा है। इसको देखते हुए रेलवे दो फेरों के लिए Special Train चलाने जा रहा है।