नई दिल्ली: कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है।
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में एकल आधार पर बैंक का मुनाफा 31 फीसदी बढ़कर 2,792 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ (Net Profit Of The Bank) 2,131 करोड़ रुपये रहा था।
शुद्ध ब्याज आय 30 फीसदी बढ़कर 5,653 करोड़ रुपये हो गई
बैंक ने शेयर बाजार को शनिवार को बताया कि शुद्ध ब्याज आय (Net Interest Income) बढ़ने से उसके मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका मुनाफा 31 फीसदी बढ़कर 2,792 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 2,131 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इस दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 11,099 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 8,260 करोड़ रुपये रही थी।
कोटक बैंक ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 30 फीसदी बढ़कर 5,653 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 4,334 करोड़ रुपये रही थी।
बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 5.4 फीसदी रहा
इसके साथ ही बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (Net Interest Margin) 5.4 फीसदी रहा। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) भी घटकर 1.90 फीसदी रह गई, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 2.71 फीसदी थी।
बैंक के जारी बयान के मुताबिक शुद्ध NPA की स्थिति भी सुधर कर 0.43 फीसदी पर आ गई है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 0.79 फीसदी रही थी।
इस दौरान बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (Capital Adequacy Ratio) 19.66 फसदी रहा है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 21.29 फीसदी रहा था।