Dumka Suicide : दुमका (Dumka ) जिले के सरैयाहाट (Saraiyahat ) थाना क्षेत्र के कोठिया निपनियां गांव में मंगलवार की रात एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने गले में रस्सी बांधकर वृक्ष से लटककर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार निपनियां गांव के समीप एक सुनसान जगह पर सुबह एक व्यक्ति का शव लटका देखा गया जिसके बाद गांव के ग्रामीण घटना स्थल पर जुट गए।
ग्रामीणो के सहयोग से शव (Dead Body) को पेड़ से उतारा गया। गांव के लोगों ने मृत व्यक्ति की शिनाख्त निपनियां गांव के सोमलाल मरांडी के रूप में की है।
मृतक की पत्नी देवी मुनी हेम्ब्रम के ब्यान पर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है।