वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामले 10 करोड़ से अधिक हुए

Central Desk
2 Min Read

न्यूयॉर्क: वैश्विक स्तर पर कोविड -19 मामलों की कुल संख्या मंगलवार को 10 करोड़ से अधिक हो गई। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग के आंकड़ों से मिली।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, स्थानीय समय (1922 जीएमटी) दोपहर 2:22 बजे वैश्विक मामले 10,00,32,461 तक पहुंच गए, वहीं दुनिया भर में संक्रमण से हुई कुल मौतों की संख्या 21,49,818 हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ने दुनिया भर में सबसे अधिक कोविड मामलों और उससे हुई मौतों की सूचना दी, जो क्रमश: 2,53,62,794 और 4,23,010 हैं।

संक्रमण के मामले में दुनियाभर में दूसरे स्थान पर रहे भारत में 1,06,76,838 मामले दर्ज हुए।

ब्राजील में संक्रमण के 88,71,393 मामले दर्ज हुए, जबकि मौतों के मामले में अमेरिका के बाद 217,664 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 20 लाख से अधिक मामले दर्ज करने वाले देशों में रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, स्पेन, इटली, तुर्की, जर्मनी और कोलंबिया शामिल हैं, जबकि 50,000 से अधिक मौत दर्ज करने वाले देशों में भारत, मैक्सिको, ब्रिटेन, इटली, फ्रांस, रूस, ईरान, स्पेन, जर्मनी और कोलंबिया शामिल हैं।

गौरतलब है कि 8 नवंबर, 2020 को वैश्विक मामलों ने 5 करोड़ का आंकड़ा पार किया था और लगभग ढाई महीने में संक्रमण के मामले दोगुने हो गए।

वैश्विक स्तर पर एक चौथाई से अधिक मामले और वैश्विक मौतों का लगभग 20 प्रतिशत भागीदार रहा अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है।

Share This Article