Krishna Janmashtami 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री कृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि की मध्य रात्रि में हुआ था। इसी कारण जन्माष्टमी की पूजा मध्य रात्रि में ही होती है।
लेकिन इस वर्ष लोगों के बीच दुविधा है कि आखिर जन्माष्टमी किस दिन मनाई जाएगी। कई लोगों का कहना है कि 26 अगस्त यानि सोमवार को तो वही कई लोगों का कहना है कि 27 अगस्त मंगलवार को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा।
किस दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी?
ज्योतिषियों के मुताबिक, कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त, सोमवार को मनाई जाएगी। वहीं, वृंदावन (Vrindavan) के बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Mandir) में कृष्ण जन्मोत्सव 27 अगस्त को मनाया जाएगा।
बताते चलें इस साल भगवान श्रीकृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा, जो कि बहुत ही खास माना जा रहा है
इस दिन अष्टमी तिथि का प्रारंभ 26 अगस्त को सुबह 3 बजकर 39 मिनट पर शुरू होगा और अष्टमी तिथि का समापन 27 अगस्त की रात 2 बजकर 19 मिनट पर होगा।
उदयातिथि के अनुसार, इस बार कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को ही मनाई जाएगी।
भगवान कृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था और इसलिए, कृष्ण जन्माष्टमी हमेशा रोहिणी नक्षत्र में ही मनाई जाती है।
रोहिणी नक्षत्र की शुरुआत 26 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 55 मिनट पर होगा और समापन 17 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 38 मिनट पर होगा।
कृष्ण जन्माष्टमी का पूजन मुहूर्त 26 अगस्त को रात 12 बजे से देर रात 12:44 मिनट बजे तक होगा।
इस वर्ष जन्माष्टमी पर पड़ रहा है शुभ योग
इस बार जन्माष्टमी पर कई शुभ योग बनने जा रहे हैं। दरअसल, इस बार जन्माष्टमी पर चंद्रमा वृषभ राशि में ही विराजमान रहेंगे, माना जाता है कि जब कृष्ण भगवान का जन्म हुआ था तब भी ऐसा ही योग बना था।
इसके साथ ही इस बार कृष्ण जन्माष्टमी सोमवार को पड़ रही है, ऐसा भी माना जाता है कि सोमवार के दिन भगवान कृष्ण का नामकरण हुआ था। साथ ही, इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग भी बनने जा रहा है।