बेंगलुरु: ऑनलाइन पॉडकास्ट प्लेटफॉर्म कूकू एफएम ने अपने कंटेट को अधिक व्यापक करने और विस्तार के लिये 19.5 मिलियन डॉलर की पूंजी जुटायी है।
कंपनी ने गुरुवार को बताया कि उसे दक्षिण कोरियाई गेमिंग कंपनी क्रैफ्टन ने यह फंड दिया है।
कंपनी के 60 लाख पेड यूजर हैं और उसे उम्मीद है कि इस साल के अंत तक उसके पेड यूजर की संख्या एक करोड़ और वर्ष 2025 तक पांच करोड़ हो जायेगी।
कूकू एफएम के सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी लाल चंद बिसू ने बताया कि वर्ष 2018 में अपनी स्थापना के बाद से कंपनी ने ढाई करोड़ डॉलर की पूंजी अब तक जुटायी है।
कूकू एफएम पर पांच भाषाओं यानी हिंदी, मराठी, बंगाली, तमिल और गुजराती में सामग्री उपलब्ध है। इसके प्लेटफॉर्म पर ऑडियोबुक, कहानियां, किताबों का सार, पाठ्यक्रम और पॉडकास्ट उपलब्ध है।
दक्षिण कोरियाई कंपनी पबजी स्टूडियो, ब्लूहोल स्टूडियो, स्ट्राइकिंग डिस्टेंस स्टूडियो, राइजिंग विंग्स, ड्रिमोशन और अननोन वर्ल्ड की मालिक है।