न्यूज़ अरोमा रांची: रांची के लालपुर थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ कुलदीप बैठा (32) को गिरफ्तार किया है।
इसके पास से 19 एमएम का पिस्टल तीन जिंदा गोली एक मैगजीन मोरहाबादी से चोरी गया हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल कांके थाना क्षेत्र से चोरी की गई दो बाइक दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
सिटी एसपी सौरभ ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी से 28 अक्टूबर को चोरी किए गए बाइक की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चिरौंदी पहाड़ के पास छापेमारी की गई।
छापेमारी के क्रम में चोरी की गई बाइक और हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की ओर से चोरी किये गए बाइक के मालिक के मोबाइल नंबर पर फोन कर पैसों की मांग करता था।
बाइक के कागजात पर लिखे नंबर के जरिये वह बाइक मालिक को फोन करता था। पैसे देने पर ही बाइक लौटाने की बात बोलता था।