Zee Comedy Show में विशेष अतिथि के रूप में नजर आएंगे कुमार शानू

Central Desk
1 Min Read

मुंबई: बॉलीवुड सिंगर कुमार शानू जी कॉमेडी शो के सेलिब्रिटी गेस्ट होंगे। गायक, जिन्होंने मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी से चुरा के दिल मेरा, कुछ कुछ होता है से लड़की बड़ी अंजनी है और कुरुक्षेत्र से आप का आना दिल धड़कना जैसे लोकप्रिय गाने गाए हैं।

वह शो में 90 के दशक के कुछ मशहूर गाने गाएंगे और इंडस्ट्री में अपने दिनों की कुछ यादें भी साझा करेंगे। इसके अलावा फराह खान भी कुमार शानू के गाए गानों पर डांस करेंगी।

शानू शो में फराह के साथ बातचीत करेंगे और अनसुनी कहानियों और उपाख्यानों का खुलासा करेंगे।

इसके अलावा शो में टीम हसेंगे नाम के 10 कॉमेडियन अलग-अलग कॉमिक एक्ट पेश करेंगे और फराह खान और कुमार शानू का मनोरंजन करेंगे।

जी कॉमेडी शो जी टीवी पर शनिवार और रविवार को प्रसारित होता है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article