IEDs Recovered In Chatra : चतरा जिले के कुशमाहा जंगल से सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को एक दर्जन IED बरामद किया। बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) की टीम ने बरामद IED को मौके पर नष्ट कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र स्थित कुशमाहा जंगल में Searching के दौरान CRPF और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने डेढ़-डेढ़ किलो के एक दर्जन IED बरामद किया, जिसे BDS की टीम ने मौके पर नष्ट कर दिया। इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च अभियान जारी है।