KYC अपडेट नहीं है, तो 1 अप्रैल से बंद हो जायेगा FasTag

Central Desk

KYC Update: अगर आपने अपनी कार के FasTag की बैंक से KYC अपडेट नहीं कराई है तो जल्द ही करा लें। क्योंकि 31 मार्च के बाद बिना KYC वाले FasTag को बैंक डीएक्टिव या Blacklist कर देंगे।

इसके बाद FasTag में बैलेंस होने के बावजूद पेमेंट नहीं होगा।

NHI ने FasTag कस्टमर्स से भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार FasTag के लिए KYC प्रक्रिया को पूरा करने को कहा है, ताकि बिना किसी परेशानी के FasTag की सुविधा मिलती रहे।

एक गाड़ी में सिर्फ एक FasTag काम करेगा

कस्टमर्स अब एक गाड़ी में सिर्फ एक FasTag यूज कर सकेंगे। NHI के अनुसार FasTag यूजर्स को एक वाहन, एक FasTag नीति का पालन करना होगा और पहले जारी किए गए सभी FasTag को अपने संबंधित बैंकों को वापस करना होगा।

अब सिर्फ नए FasTag अकाउंट एक्टिव रहेंगे। NHI ने FasTag से टोल वसूलने के लिए Toll Plaza के वेटिंग टाइम को कम करने और पारदर्शिता लाने के लिए एक वाहन, एक FasTag अभियान शुरू किया है।

कहा जा रहा है कि एनएचआई ने यह पहल एक गाड़ी के लिए कई FasTag जारी करने और RBI के नियमों का उल्लंघन कर केवायसी के बिना FasTag जारी किए जाने की हालिया रिपोर्टों के जवाब में की है।