हजारीबाग के स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड कराने के बहाने महिला के साथ छेड़खानी, बवाल के बाद लैब टेक्नीशियन गिरफ्तार

हजारीबाग जिले के बरकट्ठा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड कराने के बहाने महिला के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है।

Digital News
2 Min Read

Flirting with Women in Hospital : हजारीबाग (Hazaribagh) जिले के बरकट्ठा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड कराने के बहाने महिला के साथ छेड़खानी (Flirting) का मामला सामने आया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैब टेक्नीशियन महिला का हाथ पकड़कर उसे जबरन ऊपरी मंजिल की ओर ले जाने लगा।

जिसके बाद महिला के खूब शोर मचाने पर भीड़ जुटी। मामले की जानकारी होने पर परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने खूब बवाल किया।

वहीं सूचना मिलते ही बरकट्ठा और गोरहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों का गुस्सा और बवाल देखते हुए थाने में तुरंत मामला दर्ज कर आरोपी लैब टेक्नीशियन को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी हजारीबाग का खिरगांव निवासी लैब टेक्नीशियन मोहम्मद सैफ है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पति के साथ इलाज कराने पहुंची थी महिला

इस संबंध में पीड़िता ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि बुधवार लगभग 12 बजे अपना इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा अपने पति के साथ गई। बुखार, खांसी और चक्कर आ रहा था। डॉक्टर से जांच कराने के बाद मुझे खून जांच के लिए भेजा गया।

खून जांच के लिए उक्त महिला सीएचसी में कार्यरत लैब टेक्नीशियन के पास गई। उसने खून जांच नहीं कर मुझे धोखे से अल्ट्रासाउंड कराने के बहाने गलत इरादे से अस्पताल के ऊपरी तल्ले के लिए हाथ पकड़कर छेड़खानी करते हुए ले जा रहा था।

महिला ने बताया कि विरोध करने और चिल्लाने के बाद उसके पति और अन्य लोग जुटे।

Share This Article