सिमडेगा: कोचेडेगा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डोंगापानी के समीप ट्रैक्टर से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार टुकुपानी धवाई पानी निवासी 28 वर्षीय दीपक बिलुंग ट्रैक्टर में बैठकर काम करने जा रहा था।
इसी क्रम में कोचेडेगा डोंगापानी के समीप वह ट्रैक्टर से गिर गया और वह ट्रैक्टर के चक्के के चपेट में आ गया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण को भेज दिया।