गोड्डा: सदर प्रखंड (Sadar Block) के कलहाजोर गांव में ठाकुर मुर्मू (35) की खेत में काम करने के दौरान गुरूवार को वज्रपात से मौत हो गई।
मृतक के वृद्ध पिता सोनेलाल मुर्मू ने बताया कि उनका बेटा खेत में मजदूरी कर अपने घर परिवार का किसी प्रकार गुजर-बसर कर रहा था।
बेटे की मौत (Death) के बाद वह अपने पीछे पत्नी और दो बेटा 10 वर्षीय और 8 वर्षीय अपने पीछे छोड़ गया है।