कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच रांची में वैक्सीन की कमी

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: झारखंड में भी कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण (Infection) ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) बीएफ.7 (BF.7) की दस्तक से लोग सहमे हुए हैं।

अपर मुख्य सचिव (Chief Secretary) अरुण कुमार सिंह ने जिले के उपायुक्तों को टेस्ट, ट्रैक ट्रीट (Track Treat), वैक्सीनेशन (Vaccination) और कोविड अनुकूल व्यवहार पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है।

लेकिन सूबे में वैक्सीन की भारी किल्लत है। सदर अस्पताल में वैक्सीनेशन (Vaccination) के लिए आने वाले बच्चों को निराश लौटना पड़ा।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच रांची में वैक्सीन की कमी - Lack of vaccine in Ranchi amid increasing infection of Corona

कोरबीवैक्स की एक भी डोज केंद्र पर नहीं

रांची के शहरी क्षेत्र में वैक्सीनेशन के लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं। इनमें फुटबॉल स्टेडियम (Football Stadium) मोरहाबादी, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Risaldar Nagar) और सदर अस्पताल में वैक्सीनेशन किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

तीनों ही केंद्रों पर कोवैक्सीन की 100-100 डोज उपलब्ध कराई गयी थी। कोविशिल्ड (Covishield) की एक भी डोज उपलब्ध नहीं थी। वहीं कोरबीवैक्स का एक भी डोज केंद्र (Dose Center) पर नहीं थी।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच रांची में वैक्सीन की कमी - Lack of vaccine in Ranchi amid increasing infection of Corona

ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन के लिए कुल 14 केंद्र

रांची के ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन के लिए कुल 14 केंद्र बनाए गए थे। सभी केंद्रों को मिलाकर Covaxin की फर्स्ट डोज 860 और सेकेंड डोज (Second Dose) 860 कुल 1720 डोज आवंटित किये गए थे।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच रांची में वैक्सीन की कमी - Lack of vaccine in Ranchi amid increasing infection of Corona

 

एक भी केंद्र पर 12 से 14 साल के बच्चों को दी जाने वाली Covishield वैक्सीन उपलब्ध नहीं थी और ना ही कोविशिल्ड उपलब्ध थी।

ग्रामीण क्षेत्र के अनगड़ा, बेड़ो, बुंडू, बुढ़मू, चान्हो, कांके, CHC लापुंग, CHC मांडर, CHC नामकुम, CHC ओरमांझी, रातू, सिल्ली, सोनाहातू और तमाड़ में भी वैक्सीनेशन केंद्र (Vaccination Center) बनाए गए थे।

Share This Article