लद्दाख: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेशभर में कोरोना के 124 नए मामले सामने आए हैं।
इनके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 598 हो गई है, जिसमें से 552 लेह और 46 सक्रिय मरीज कारगिल जिले में हैं।
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि लद्दाख के 124 मामलों में से 104 लेह व 20 कारगिल में दर्ज किए गए हैं।
प्रदेश में अब तक कोरोना से 222 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब तक 22 हजार 973 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 22 हजार 153 मरीज ठीक हो चुके हैं।
बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लद्दाख में इस समय स्कूल, कालेज, क्लब व जिम आदि बंद कर दिए हैं तथा होटल, रेस्तरां 25 फीसद क्षमता के साथ खुल रहे हैं।
बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में बड़े पैमाने पर टेस्टिंग व वैक्सीनेशन का अभियान चल रहा है।