Lady Don Annu Arrested: लेडी डॉन अन्नू धनखड़ को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया गया। राजौरी गार्डन के बर्गर किंग में हुई हत्या के मामले में अन्नू धनखड़ (Annu Dhankhar) की तलाश की जा रही थी।
अनु धनकड़ ने अमन जून नाम के शख्स की शूटरों से हत्या कराई थी। अनु धनकड़ को गैंगस्टर हिमांशु भाऊ (Gangster Himanshu Bhau) की गर्लफ्रेंड कहा जाता है।
राजौरी गार्डन के बर्गर किंग में इसी साल करीब 40 राउंड फायरिंग हुई थी। अनु धनकड़ ने अमन जून से एक फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर दोस्ती की थी और फिर उसे राजौरी गार्डन के Burger King बुलाया था। वहां उसने उसकी हिमांशु भाऊ के शूटरों से हत्या करवा दी थी।
नीरज बवाना का करीबी है हिमांशु
वारदात के पहले अनु दिल्ली में फर्जी पहचान पत्र के जरिए मुखर्जी नगर में एक PG में रह रही थी। अनु धनखड़ मूल रूप से रोहतक की रहने वाली है। हरियाणा में एक नामी मिठाई कारोबारी से रंगदारी मांगने का आरोप भी उस पर लगा था।
अमन जून की हत्या गैंगवार में हुई थी। नीरज बवाना और अशोक प्रधान के बीच गैंगवार चल रहा है। हिमांशु नीरज बवाना का करीबी है।
इससे पहले अगस्त में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अमेरिका में रह रहे कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के भाई विक्की उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया था। उसे Himanshu के पैतृक निवास रोहतक के रिटोली से गिरफ्तार किया गया था। विक्की पर सात से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।