लाहौर: पाकिस्तान (Pakistan) में नेशनल असेंबली चुनाव (National Assembly Elections) नवंबर में होने की संभावना है।
यह संकेत प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (PM Shehbaz Sharif) ने रविवार को सियालकोट में सरकारी महिला कॉलेज के लैपटॉप वितरण समारोह के संबोधन में दिए।
शरीफ ने कहा है कि वह असेंबली का कार्यकाल पूरा होने से पहले अगले महीने कार्यवाहक को बागडोर सौंप देंगे।
5 साल का संवैधानिक कार्यकाल 12 अगस्त की आधी रात को होगा समाप्त
उल्लेखनीय है कि मौजूदा नेशनल असेंबली का पांच साल का संवैधानिक कार्यकाल 12 अगस्त की आधी रात को समाप्त होना है।
कानून के अनुसार, यदि निर्वाचित सदन 5 साल का अपना संवैधानिक कार्यकाल पूरा कर लेता है तो 60 दिन के भीतर आम चुनाव होते हैं।
शीघ्र विघटन के मामले में 90 दिन के भीतर चुनाव होते हैं।
नवाज शरीफ के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का संकेत
इससे पहले शहबाज ने लाहौर में युवा ऋण वितरण समारोह में कहा कि अगले चुनाव में लोगों का फैसला जो भी होगा, PML-N उसे स्वीकार करेगी।
प्रधानमंत्री ने नवाज शरीफ के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का भी संकेत दिया है।
उन्होंने वादा किया कि अगर नवाज शरीफ दोबारा सत्ता में आए तो चौथी बार निर्वाचित प्रधानमंत्री के रूप में वह “पाकिस्तान को महान बनाएंगे।”