न्यूज़ अरोमा रामगढ़: रामगढ़ शहर के रांची रोड स्थित परिणित टावर के बी ब्लॉक के एक फ्लैट में चोरों ने सेंधमारी की है।
इस वारदात में लाखों रुपए के जेवर और सवा लाख रुपए नगद की चोरी हुई है।
इस मामले में फ्लैट के मालिक मनोज कुमार सिन्हा ने कुजू ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर की रात वह अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने डूमरी गए थे।
शनिवार को जब वापस लौटे तो देखा कि उनके फ्लैट का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है।
घर के अंदर सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे। साथ ही अलमारी का ताला भी चोरों ने तोड़ दिया था।
उन्होंने बताया कि अलमारी में रखे 12 तोला सोना का जेवर तथा सवा लाख रुपए नगद के साथ एलआईसी के लिए जमा की गई रकम भी चोरों ने उड़ा ली है।
इस संबंध में थाना प्रभारी अजीत भारती ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।