साहिबगंज मोबाइल शोरूम से लाखों की चोरी

News Aroma Media
1 Min Read

साहिबगंज:  नगर थाना क्षेत्र के चैती दुर्गा स्थान के समीप NH-80 पर सैमसंग (Samsung) मोबाइल के शोरूम में चोरों ने शटर तोड़कर लाखों का मोबाइल चोरी कर लिया।

शोरूम (Showroom) के मालिक राजीव कुमार  ने बताया कि सोमवार की रात आसपास दुकान को बंद करके घर गये थे। उस वक्त तक सब कुछ सही सलामत था।

मंगलवार सुबह जब दुकान खोलने आए तो शटर का ताला टूटा देख चोरी का अंदेशा हुआ। दुकान खोला तो दुकान में सभी समान तितर-बितर थे।

मामले की छान बिन जारी

कई मोबाइल दुकान (Mobile Shop) से गायब थी। चोरों  ने काफी संख्या में मोबाइल चोरी की है।

उन्होंने कहा कि अभी पूरी तरह से आंकड़े नहीं बताये जा सकते हैं। मिलान करने के बाद आंकड़ा सामने आएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस शोरूम पहुंचकर छानबीन (Investigation) कर रही है।

Share This Article