गढ़वा : बीती रात जिले के रंका अनुमंडल मुख्यालय (Sub-Divisional Headquarters) के Bus Stand स्थित 2 ज्वेलरी शॉप (Jewelry Shop) में लाखों की चोरी हो गयी।
रिया ज्वेलर्स, मधु वस्त्रालय और मनीषा ज्वेलर्स (Manisha Jewelers) एंड बर्तन घर में चोरों ने सेंधमारी कर सोने-चांदी एवं पैसे सहित कई कीमती सामान उड़ा ले गये।
घटना की जानकारी होने के बाद दोनों Jewelry Shop के मालिकों ने पूरे मामले की जानकारी रंका थाना को दी है।
जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी (Station Incharge) शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि 2 Jewelry Shop में बीती रात सेंधमारी करके चोरी की गयी है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस संबंध में दुकानदार राजू कुमार सोनी ने बताया कि चोरों ने दुकान के पीछे से सेंधमारी कर करीब दो लाख के सोने-चांदी के जेवर की चोरी की है।
वहीं Manisha Jewelers के मालिक नंदलाल प्रसाद सोनी ने बताया कि चोरों ने उनके दुकान से करीब 6 लाख के सोने-चांदी के आभूषण की चोरी कर ली।