टॉप्स के तहत लक्ष्य और सिंधु के प्रस्ताव को मिली मंजूरी

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) के दुबई में विश्व नंबर 1 विक्टर एक्सेलसन के साथ प्रशिक्षण के प्रस्ताव को मिशन ओलंपिक सेल (MOC) समिति के सदस्यों ने गुरुवार को मंजूरी दे दी।

लक्ष्य इस महीने प्रतिष्ठित थॉमस कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। 29 मई से 5 जून (8 दिन) तक दुबई में एक्सेलसन के साथ प्रशिक्षण लेने के लिए तैयार हैं और फिर 19 जून को मलेशिया के कुआलालंपुर के लिए रवाना होंगे।

जून 19-26 (8 दिन) से मलेशियाई प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग लेंगे। राष्ट्रमंडल गेम्स(Commonwealth Games) की तैयारी में दोनों प्रशिक्षण प्रस्तावों को एमओसी द्वारा अनुमोदित किया गया था।

मलेशियाई प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग

स्वीकृत राशि में उनके और उनके फिजियो की हवाई यात्रा, बोर्डिग और लॉजिंग और अन्य खर्चो के साथ भत्ता शामिल होगा।

लक्ष्य के प्रस्ताव के साथ एमओसी (MOC)) समिति ने ओलंपिक रजत पदक विजेता PV Sindhu के अपने फिटनेस ट्रेनर एम श्रीकांत मदापल्ली को कई आगामी टूर्नामेंटों में साथ देने के लिए वित्तीय सहायता के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

श्रीकांत, सिंधु के साथ इंडोनेशिया मास्टर्स (7 से 12 जून), इंडोनेशिया ओपन (14 से 19 जून), मलेशिया मास्टर्स (28 जून से 3 जुलाई), मलेशिया ओपन (5 से 10 जुलाई) और सिंगापुर ओपन (12 से 17 जुलाई) में साथ रहेंगे।

Share This Article