LAL KRISHNA ADVANI : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हुए।
बता दें कि आडवाणी को इसके लिए न्योता दिया गया था। अभी तक उनके कार्यक्रम में शामिल होने की पूरी उम्मीद थी लेकिन, अब ये खबर आई है कि वे अयोध्या नहीं जा रहे हैं।
आडवाणी राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरे रहे हैं और उन्होंने इसके लिए रथयात्रा निकाली थी। आडवाणी के समारोह में शामिल नहीं होने की वजह स्वास्थ्य कारण हैं।
इसकी एक वजह कड़ाके की ठंड भी बताई जा रही है। आडवाणी ने राम मंदिर बनने के BJP की इच्छा ही नहीं बल्कि मिशन बताया था और इसके लिए लड़ाई लड़ी और लंबे समय तक प्रयास किया।
निमंत्रण किया था स्वीकार
इसके पहले ट्रस्ट ने उम्र और स्वास्थ्य कारणों का जिक्र कते हुए मुरली मनोहर जोशी और आडवाणी के समारोह में शामिल होने की संभावना कम ही बताई थी। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा था कि दोनों को समारोह में आने के लिए कहा गया है और उन्होंने निमंत्रण स्वीकार भी कर लिया है।