नई दिल्ली: ग्रैंडमास्टर और पूर्व राष्ट्रमंडल चैम्पियन एम आर ललित बाबू ने 19वें दिल्ली इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट के पांचवें दौर में युवा अंतरराष्ट्रीय मास्टर शाहिल डे को हराकर बढत बना ली ।
लगातार पांचवीं जीत के साथ ललित शीर्ष पर हैं । अर्जुन एरिगेसी को पी इनियान ने ड्रॉ पर रोका । अर्जुन अब इनियान और सात अन्य के साथ दूसरे स्थान पर है ।