Godda Road Accident : गोड्डा जिले के बोआरीजोर प्रखंड (Boarijore Block) अंतर्गत ललमटिया थाना क्षेत्र में सोमवार को कॉलेज जा रही दो छात्राओं को पीछे से आ रहे Highway Truck ने रौंद दिया, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी को गंभीर चोट आई है।
घटना से गुस्साए लोग सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे। मौके पर पुलिस एवं प्रशासन स्थिति नियंत्रित करने का प्रयास कर रहा था।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लोहंडिया बाजार की रहने वाली रानी कुमारी सहेली नंदनी कुमारी के साथ Motorcycle से पथरगामा कॉलेज जा रही थी।
इसी बीच ललमटिया से पहले ललघुटवा में पीछे से आ रहे Overloaded Highway ने रौंद दिया, जिसमें रानी कुमारी का मौके पर ही मौत हो गई।
रानी कुमारी के पिता नहीं हैं और वह मामा के घर रहती थी। पथरगामा कॉलेज में वह बीए पार्ट-2 की छात्रा थी। घटना में नंदनी कुमारी को भी काफी चोटें आई हैं। उसका इलाज चल रहा है।