Road Accident In Ranchi : राजधानी रांची के लालपुर चौक के पास सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना (Road Accident) में घायल बुजुर्ग की मौत (Old Man Death) के बाद स्थानीय लोगो ने सड़क जामकर खूब हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने लालपुर-कोकर रोड को जाम कर दिया है।
बताते चलें 16 सितंबर, सोमवार को सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग की इलाज के क्रम में मौत हो गई थी। बुजुर्ग विजय मिंज को बाइक से धक्का लगा था।
जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए Rims लाया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मामले में परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।