Land For Job Cases: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नौकरी के बदले जमीन लेने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र एवं उप-मख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को पूछताछ के लिए फिर समन भेजा है।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने तेजस्वी यादव को 22 और लालू प्रसाद यादव को 27 दिसंबर को पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित ED मुख्यालय में बुलाया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि ED ने नौकरी के बदले जमीन लेने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए समन भेजा है।
22 और लालू प्रसाद यादव को 27 दिसंबर को होने वाली पूछताछ
केंद्रीय जांच एजेंसी ने तेजस्वी यादव को 22 और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को 27 दिसंबर को होने वाली पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित ED मुख्यालय में उपस्थित होने को समन भेजा है।
ED इस मामले में 11 अप्रैल को तेजस्वी यादव से करीब आठ घंटे तक पूछताछ कर चुकी है, लेकिन पहली बार उसने लालू प्रसाद यादव को बुलाया है। जांच एजेंसी ने यह समन दिल्ली के व्यवसायी और बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के करीबी अमित कात्याल की गिरफ्तारी के एक महीने बाद नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जांच एजेंसी (Central Investigation Agency) ने यह कार्रवाई CBI के 18 मई 2022 को लालू प्रसाद यादव, पूर्व CM राबड़ी देवी और मीसा भारती सहित 17 लोगों के खिलाफ नौकरी के बदले जमीन लेने के आरोपों को लेकर दर्ज FIR के आधार पर की है।