Lalu Prasad admitted to hospital in Patna:राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स ने पहले उन्हें बाहर ले जाने की अनुमति नहीं दी थी, लेकिन अब दिल्ली एम्स में इलाज के लिए स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। परिवार ने सरकारी विमान के जरिए उन्हें दिल्ली ले जाने की तैयारी शुरू कर दी है।
अचानक बिगड़ी तबीयत, शुगर और ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव
तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू यादव का ब्लड प्रेशर लो हो गया है और शुगर लेवल बढ़ गया है, जिससे उनकी स्थिति नाजुक हो गई। बीते दो दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, लेकिन बुधवार को ज्यादा परेशानी बढ़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है और अब उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए दिल्ली एम्स ले जाने की तैयारी हो रही है।
पहले भी झेल चुके हैं कई स्वास्थ्य समस्याएं
- लालू यादव को बीते कुछ सालों से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
- 2022 में सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था, जिसमें उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी दान की थी।
- 2024 में मुंबई में एंजियोप्लास्टी कराई गई थी।
- 2014 में ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी।
- इसके अलावा, वे लंबे समय से डायबिटीज और हृदय संबंधी बीमारियों से जूझ रहे हैं और नियमित रूप से डॉक्टरों की निगरानी में रहते हैं।
परिवार ने जताई चिंता, समर्थकों में बेचैनी
लालू यादव की बिगड़ती हालत को लेकर परिवार बेहद चिंतित है। उनके समर्थकों में भी चिंता का माहौल बना हुआ है। कई RJD कार्यकर्ता अस्पताल के बाहर जमा हो गए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।