Lalu Prasad submitted Passport: बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने CBI कोर्ट में Passport जमा कर दिया है।
चारा घोटाले के अलग-अलग मामलों में सजायाफ्ता लालू के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने गुरुवार को कहा कि CBI के विशेष न्यायाधीश विशाल श्रीवास्तव (Vishal Srivastava) की कोर्ट में लालू यादव का पासपोर्ट जमा हुआ।
लालू की ओर से Passport की अवधि समाप्त होने का हवाला देते हुए Renewal करने के लिए पासपोर्ट रिलीज करने की मांग की गयी थी। पिछले वर्ष जून महीने में लालू प्रसाद यादव की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने शर्त रखी थी कि पासपोर्ट रिन्यू होने के बाद वह वापस पासपोर्ट सीबीआई कोर्ट को सौंप देंगे।
इसलिए लालू ने Passport रिन्यू होने के बाद उसे CBI कोर्ट में जमा कर दिया।