आज अचानक पटना मरीन ड्राइव पहुंच गए लालू प्रसाद, खूब घूमे-फिरे और कुल्फी का…

इस दौरान गाड़ी में उनके साथ उनके पुराने मित्र और राजद के दिग्गज नेता शिवानंद तिवारी ( भी मौजूद थे

News Aroma Media
2 Min Read

Lalu Yadav’s Trip : RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) अपनी बीमारी के चलते कुछ महीनों से अस्त-व्यस्त थे। लोगों ने लालू के मज़ाकिया अंदाज़ को काफी ज्यादा मिस किया।

लेकिन एक बार फिर लालू अपने पुराने अंदाज़ में नज़र आए। जिससे लालू के समर्थक काफी हैरान रह गए। बता दें कि लालू पटना के मरीन ड्राइव (Marine Drive, Patna) यानी जेपी गंगा पथ पहुंच गए।

इस दौरान गाड़ी में उनके साथ उनके पुराने मित्र और राजद के दिग्गज नेता शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) भी मौजूद थे।

आज अचानक पटना मरीन ड्राइव पहुंच गए लालू प्रसाद, खूब घूमे-फिरे और कुल्फी का…-Lalu Prasad suddenly reached Patna Marine Drive today, roamed around a lot and had Kulfi…

लालू प्रसाद ने समर्थकों का किया अभिवादन

पटना के युवा और कई लोग शाम को अपने परिवारों के साथ मरीन ड्राइव (Marine Drive) की सड़कों पर घूमने निकलते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की शाम अपने मित्र शिवानंद तिवारी के साथ मरीन ड्राइव का जायजा लेने पहुंचे थे।

इस दौरान उनके समर्थक लालू प्रसाद यादव को देखते रहे। गाड़ी के भीतर बैठे लालू प्रसाद यादव ने भी अपने समर्थकों के सामने हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

आज अचानक पटना मरीन ड्राइव पहुंच गए लालू प्रसाद, खूब घूमे-फिरे और कुल्फी का…-Lalu Prasad suddenly reached Patna Marine Drive today, roamed around a lot and had Kulfi…

25 मिनट तक घुमे दोनों

लालू प्रसाद यादव और शिवानंद तिवारी पटना की नई सड़क मरीन ड्राइव पर करीब 25 मिनट तक घूमते नजर आए।

इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने मरीन ड्राइव पर कुल्फी (Kulfi) का आनंद भी लिया। सूत्रों की मानें तो लालू प्रसाद यादव मरीन लाइन का जायजा लेने पहुंचे थे।

बता दें कि बीते साल 2022 में जेपी गंगा पथ के पहले फेज का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था। बीते 2 दिन पहले ही गंगा पथ के दूसरे फेज का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के द्वारा किया गया था।

लोगों का कहना है कि ये सड़क पटना के साथ-साथ बिहार के आने-जाने वालों के लिए वरदान की तरह है। यहां दीघा पुल से पीएमसीएच और गायघाट (PMCH and Gaighat) जाना एकदम आसान हो गया है।

Share This Article