ओडिशा में ट्रेन हादसे को लेकर लालू प्रसाद ने मोदी सरकार पर ऐसे साधा निशाना…

लालू प्रसाद ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना भी प्रकट की है

News Aroma Media
3 Min Read
#image_title
  • लालू ने उठाया सवाल, इतने बड़े रेल हादसे का दोषी कौन है
  • अभी इस देश का रेल मंत्री कौन है यह कोई नहीं जानता, कौन चमका रहा अपना चेहरा
  • मोदी की ओर संकेत कर कहा, नई रेलगाड़ियों को हरी झंडी कौन दिखाता है, सब जानते हैं
  • लालू प्रसाद ने ट्वीट कर हादसे में मृतकों के परिजनों के प्रति जताई संवेदना
  • घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए भगवान से लालू ने की प्रार्थना

पटना : Odisha के बालासोर (Balasore) में हुए रेल हादसे को लेकर बिहार में अब राजनीति भी शुरू हो गई है।

पूर्व रेलमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सवाल पूछा है कि इतने बड़े रेल हादसे का दोषी कौन है?

लालू प्रसाद ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है। लालू प्रसाद (Lalu Prasad) ने ट्वीट किया, इस देश का रेलमंत्री कौन है?

ओडिशा में ट्रेन हादसे को लेकर लालू प्रसाद ने मोदी सरकार पर ऐसे साधा निशाना… Lalu Prasad targeted the Modi government in this way regarding the train accident in Odisha.

इतने बड़े रेल हादसे का दोषी कौन?

यह कोई नहीं जानता, लेकिन रेल बजट खत्म कर चेहरा चमकाने के लिए नई रेलगाड़ियों को हरी झंडी कौन दिखाता है, यह सब जानते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने सवाल करते हुए आगे लिखा, इतने बड़े रेल हादसे का दोषी कौन?

लालू प्रसाद ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना भी प्रकट की है। उन्होंने कहा, बालासोर रेल दुर्घटना अत्यंत ही हृदय विदारक है।

900 से अधिक लोग घायल

रेल दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार शाम ओडिशा के बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन दुर्घटना में अब तक 288 लोगों की मौत हो गई।

हादसे में 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर है। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Share This Article