नई दिल्ली: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ी राहत मिल गई है। लालू की जमानत रद्द करने के लिए CBI की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अक्टूबर में फैसला सुनाएगा।
चारा घोटाला मामले (Fodder Scam Cases) में लालू प्रसाद की जमानत के खिलाफ CBI ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें याचिका रद्द करने की मांग की थी।
कोर्ट अब मामले में 17 अक्टूबर को करेगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान लालू की ओर से पेश अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि जमानत पर रिहाई के बाद उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई है।
उन्होंने 40 महीने जेल में बिताए हैं। इसपर CBI की ओर से ASG SV Raju ने कहा कि हाई कोर्ट से मिली जमानत का आदेश सही नहीं है। सुप्रीम कोर्ट अब मामले में 17 अक्टूबर को सुनवाई करेगी।