पटना : जब से बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के बिहार (Bihar) आने का कार्यक्रम तय हुआ था, उसी के तुरंत बाद से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कई मंत्री Dhirendra Krishna Shastri के विरोध में लगातार बयान देने लगे थे।
वन-पर्यावरण मंत्री और लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े लाल तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने तो बाकायदा अपनी निजी आर्मी (Private Army) के जरिए बाबा को एयरपोर्ट पर रोकने का भी एलान कर रखा था।
रोहिणी आचार्य ने बाबा से बिहार के लिए एक अर्जी लगाई
इस तरह की हरकत तेज प्रताप हमेशा करते रहे है लेकिन कहने के बाद विरोध और रोकारोकी तो हुआ नहीं और धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) आसानी से बिहार पहुंच गए।
तेज के बाद अब लालू को किडनी देने वाली बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने बाबा से बिहार के लिए एक अर्जी लगाई है। यह अर्जी भी उसी अंदाज में है।
रोहिणी आचार्य ने पर्ची वाले बाबा कहकर किया संबोधित
तेजप्रताप की बहन Rohini Acharya ने अपने Tweet में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को पर्ची वाले बाबा कहकर संबोधित किया है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) से रोहिणी आचार्य ने अपने या परिवार के लिए गुजारिश नहीं की है।
उन्होंने बिहार के लिए बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) प्रमुख से अपनी बात कही है। रोहिणी चाहती हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले।
उन्होंने लिखा है कि पर्ची वाले बाबा हमारी विनती की पूर्ति करें। Rohini Acharya का ये Tweet काफी वायरल हो रहा है। यहां देखिए रोहिणी ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से कैसे विनती की है।
रोहिणी आचार्या ने दी है पिता लालू प्रसाद को किडनी
बता दें कि, रोहिणी आचार्या ने पिता लालू प्रसाद को किडनी दी है। किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney Transplant) कराने के बाद लालू भारत लौटे और अब वह पटना में है और राजनीति में सक्रिय भी हैं।
कुछ दिन पहले लालू ने अपनी पार्टी के नेताओं को एक दिन भोज भी दिया था इसके अलावा एक दिन वो अपने आवास से निकलकर Patna High Court मजार पर भी घूम चुके हैं।
बाबा बागेश्वर पर किया कटाक्ष
ऐसे में रोहिणी ने अपने माता-पिता या परिवार के लिए Bageshwar Dham वाले बाबा से कुछ नहीं मांगा।
रोहिणी ने राजनीतिक मांग के जरिए उनकी केंद्र की BJP सरकार और बाबा की BJP निकटता पर कटाक्ष के अंदाज में लिखा- पर्ची वाले बाबा से यहीं हमारी विनती है, Bihar के विशेष राज्य के दर्जे की मांग हमारी करनी पूर्ति है।
कहने का मतलब था की आप केंद्र की BJP सरकार से बिहार को विशेष राज्य की दर्जा दिलवाइए।