लालू यादव रिम्स से एयरपोर्ट के लिए हुए रवाना

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रिम्स के पेइंग वार्ड से एंबुलेंस से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।

लालू के साथ उनकी बेटी निशा भारती, सेवक लक्ष्मण और रिम्स के डॉक्टर एंबुलेंस में मौजूद थे।

लालू की एक झलक पाने के लिए उनके समर्थकों के भीड़ उमड़ पड़ी है।

काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने लालू को एंबुलेंस के जरिये कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट के लिए ले जाया गया।

इसके पूर्व ही बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप एयरपोर्ट पहुंच चुके थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि शनिवार को मेडिकल बोर्ड की बैठक हुई।

बैठक में लालू को एम्स भेजे जाने के लिए मेडिकल बोर्ड ने परमिशन दी थी।

हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे तेज और तेजस्वी

लालू की तबीयत को लेकर तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे।

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बताया कि उनके पिता लालू प्रसाद की उम्र 70 के आसपास है।

शुगर और किडनी के मरीज हैं। क्रिटनीन इधर बढ़ गया है, वहीं निमोनिया भी हो गया है।

डॉक्टरों से लगातार बातचीत हो रही है। वो जैसी सलाह देंगे, उसे माना जायेगा।

हमलोग बेहतर से बेहतर इलाज चाहते हैं। आठ सदस्य की हाई लेवल मेडिकल बोर्ड ने लालू यादव के स्वास्थ्य पर चिंता जताते हुए उन्हें एम्स दिल्ली रेफर करने की अनुशंसा कर दी है। इसकी जानकारी जेल आईजी को भी मिल गई है।

संबंधित रिपोर्ट पर जेल आईजी का हस्ताक्षर है।

लालू यादव को दिल्ली शिफ्ट किया जाएगा।

मेडिकल बोर्ड में आठ अलग-अलग विभाग के एचओडी को शामिल किया गया है।

इसमें कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. हेमंत नारायण, नेफ्रोलॉजी विभाग की एचओडी डॉ. प्रज्ञा पंत घोष, ऑर्थोपेडिक के डॉ. एलबी माझी, रेडियोलॉजी विभाग के डॉ. सुरेश टोप्पो, नेत्र रोग विभाग के डॉ. बीवी सिन्हा, सर्जरी विभाग के डॉ. आरजी बखला, मेडिसिन विभाग के डॉ. जेके मित्रा और यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अरशद जमाल शामिल थे।

Share This Article