चार साल में भारत में बिक्री को दोगुना करेगी Lamborghini

Central Desk
2 Min Read

नई दिल्ली: इटली की सुपर स्पोर्ट्स कार कंपनी लैम्बोर्गिनी का देश में अगले चार साल में बिक्री को दोगुना करने का लक्ष्य है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। भारतीय बाजार में अपने वाहनों की बढ़ती मांग के मद्देनजर कंपनी यह लक्ष्य लेकर चल रही है।

लैम्बोर्गिनी ने भारत में अपने वाहनों की बिक्री 2012 से शुरू की थी। वह भारत में सुपर लक्ज़री गाड़ियों समेत कई तरह की एसयूवी गाड़ियां बेचती हैं, जिनकी कीमत 3.16 करोड़ रुपये से शुरू होती है।

कंपनी को भारत में अपनी बिक्री को 300 इकाइयों पर पहुंचाने में एक दशक से अधिक का समय लगा है। लैम्बोर्गिनी इंडिया के प्रमुख शरद अग्रवाल ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में गाड़ियों की बिक्री की गति में वृद्धि हुई है।

पिछले चार साल में हमने 150 से वाहन बेचे हैं।’’अग्रवाल ने कहा, ‘‘पिछले तीन साल पर नजर डालें तो निश्चित तौर पर गाड़ियों की बिक्री की गति काफी अलग है। हम जो अनुमान लगाते हैं, वह यह है कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे इसमें और बढ़ोतरी होगी।’’

उन्होंने भविष्य के उद्देश्यों को लेकर कहा कि इस बिक्री संख्या को दोगुना करने में तीन से चार साल लगेंगे और अगले दो साल के दौरान वाहनों की बिक्री 300 से 450 इकाई पर पहुंच जायेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article