रांची : आज गुरुवार सुबह जमीन कारोबारी अवधेश कुमार (Land businessman Awadhesh Kumar) को बदमाशों ने गोलियों से भून डाला। गंभीर हालत में उन्हें पल्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, दो अपराधी पैदल आये थे और वारदात को अंजाम देने के बाद एक बाइक लूटकर फरार हो गये।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। ग्रामीण SP ने कहा कि एक व्यक्ति को गोली मारी गयी है।
पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। यह घटना राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र स्थित कांके ब्लॉक (Kanke Block) चौक के पास घटी है।