नई दिल्ली: दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सोमवार को होने वाली लैंड फॉर जॉब मामले की सुनवाई एक बार फिर टल गई। अब इस केस की अगली हियरिंग 21 फरवरी को होगी। CBI ने कोर्ट से स्पष्टीकरण दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की थी, जिसे मंजूर कर लिया गया है।
पिछली सुनवाई में कोर्ट ने दो अधिकारियों पर केस चलाने की अनुमति दी थी, जिनमें पूर्व IAS अधिकारी आरके महाजन भी शामिल थे। बता दें कि आरके महाजन लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री कार्यकाल में रेलवे बोर्ड में तैनात थे।