बिहार में फिलहाल 3 महीने के लिए जमीन सर्वे का काम स्थगित, नीतीश सरकार ने…

News Update
1 Min Read

land survey In Bihar : लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए नीतीश सरकार (Nitish government) ने जमीन सर्वे का काम तीन माह के लिए स्थगित कर दिया है। राज्य के भूमि सुधार और राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने यह जानकारी दी है।

मंत्री ने कहा कि रैयतों को तीन महीने का समय दिया जा रहा है, ताकि रैयत को कागज ठीक से ढूंढ लें। इसके साथ ही जमीन सर्वे के काम में लगे लोगों को कैथी लिपि सीखने को कहा गया है।

सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में जमीन सर्वे (land survey) के दौरान किस प्रकार की समस्या आ रही है, इसको जानने के लिए मंत्री सभी CO के साथ पटना में बैठक करेंगे।

Share This Article