खूंटी: तोरपा हिल चौक स्थित रौनक ऑनलाइन सह किराना दुकान से चोर मंगलवार की देर रात लैपटॉप और नकदी चोरी कर ले गए।
जानकारी के अनुसारी, तोरपा के हिल चौक स्थित रौनक राशन व ऑनलाइन की दुकान के मालिक बैकुंठ षाड़ंगी हर दिन की तरह दुकान बंद कर घर चले गये थे।
सुबह जब वह दुकान का शटर उठाकर अंदर घुसे, तो देखा कि छत के एस्बेस्टस उठा हुआ है और दुकान में लैपटॉप नहीं था।
साथ ही गल्ला के ताले भी टूट हुए थे। बाद में इसकी सूचना तोरपा थाना पुलिस को दी गई।
घटना की सूचना पाकर इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, थाना प्रभारी अरविंद कुमार, एसआई अकबर खान दुकान में आकर जांच पड़ताल किया।
पड़ताल के दौरान रात में चोर दुकान के पीछे के पेड़ की सहायता से ऊपर छत पर जाकर एसबेट्स को हटा कर दुकान के अंदर घुसे और घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है।
मंगलवार को दोपहर में डेढ़ लाख की छिनतई और रात में दुकान में चोरी की घटना से दुकानदार सहमे हुए हैं।