धनबाद: धनबाद उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र कांशी टांड पंचायत अंतर्गत शल पहाड़ी स्थित एक घर में बुधवार की शाम छापा मारकर नकली विदेशी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
मौके से टीम ने 125 लीटर तैयार नकली विदेशी शराब के अलावे मेकडोवल की 10 पेटी , इम्पीरियल ब्लू 1 पेटी तथा आरसी की 9 पेटी शराब समेत भारी संख्या में रेपर ढक्कन जब्त किया।
उत्पाद विभाग के सहायक उत्पाद आयुक्त उमा शंकर सिंह के अनुसार मिली गुप्त सूचना पर टीम ने उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र कांशी टांड पंचायत अंतर्गत शल पहाड़ी स्थित एक घर में छापा मारने पहुंची।
ठिकाने से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब बरामद हुआ। 125 लीटर तैयार शराब की पैकेजिंग की जा रही थी। टीम के आने की भनक लगने की वजह से कोई भी कारोबारी मौके पर नहीं मिला।
घर किसी संजय हांसदा का बताया गया है, जिसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। इस अवैध विदेशी शराब बनाने की फैक्ट्री से जुड़े तमाम लोगों की तलाश की जा रही है।
इसमें जो भी संलिप्त पाए जाएंगे उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। 1 लाख रु से अधिक की शराब जब्त की गई है।