हाजीपुर: देह व्यापार या सेक्स रैकेट Sex Racket की खबरें तो अक्सर आती रहतीं हैं लेकिन गांव में बड़े लेवल का सेक्स रैकेट Sex Racket चलाए जाने के मामले कम ही आते हैं।
बिहार के वैशाली जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक गांव में बड़े स्तर पर सेक्स रैकेट Sex Racket का संचालन किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि हालांकि, यह रैकेट लंबे समय से चल रहा था और पुलिस को इसकी खबर तक नहीं थी।
अब जाकर स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने वालों सहित 14 ग्राहकों और देह व्यापार के धंधे में शामिल युवतियों को दबोच लिया है।
लंबे समय से चल रहा सेक्स रैकेट Sex Racket का यह बड़ा खुलासा
बिहार के वैशाली जिले के महुआ में सेक्स रैकेट Sex Racket का यह बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार, यह धंधा लंबे समय से चल रहा था। आजिज आकर ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना महुआ थाना पुलिस को दी गई।
जिसके बाद बलिगांव थाना में पद स्थापित प्रशिक्षु डीएसपी कुमारी दुर्गा शक्ति के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई महुआ थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा गांव में की गई है।
सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया
हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि इस करतूत से वे अंजान थे। महुआ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई तब इतनी बड़ी सेक्स रैकेट का भंडा फोर हुआ।
हालांकि, सवाल खड़े हो रहे हैं कि इतने लंबे समय से बड़े पैमाने पर महुआ थाना क्षेत्र में सेक्स रैकेट Sex Racket का धंधा फलफूल रहा था लेकिन इस बात की जानकारी महुआ थाना को क्यों नही थी। यदि थी तो कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही थी।
वहीं, मौके से गिरफ्तार युवक महुआ, समस्तीपुर, पातेपुर, करिहो, चांदसराय के बताए जा रहे हैं। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मिला गर्भ निरोधक और यौन शक्तिवर्धक दवाएं
पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान आपत्तिजनक स्थिति में कुल 14 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जिनमें 4 महिलाएं भी शामिल हैं।
वहीं, छापेमारी स्थल से कई आपत्तिजनक सामान, गर्भ निरोधक Contraceptive Drugs और यौन शक्तिवर्धक दवाएं Sex Enhancer Drugs भी बरामद की गई हैं। बताया जा रहा है कि बीते कई वर्षों से उक्त जगह पर बिना रोकटोक के देह व्यापार किया जा रहा था।