बारामुला: बारामुला जिले के मालवा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी युसुफ कातंरु को मार गिराया है।
इससे पहले गुरुवार तड़के शुरूआती मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के तीन जवान और एक नागरिक घायल हो गए। मुठभेड़ फिलहाल जारी है।
मारा गया आतंकी कांतरु बीते माह बड़गाम में एक पुलिस एसपीओ और उसके भाई की हत्या में भी शामिल था।
दोनों ओर से गोलीबारी फिलहाल जारी है
जानकारी के अनुसार बारामुला जिले के मालवा इलाके में बुधवार देर रात आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने सेना तथा सीआरपीएफ के साथ मिलकर क्षेत्र की घेराबंदी करने के साथ ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
तलाशी अभियान के दौरान एक जगह छिपे आतंकियों ने अंधेरे का लाभ उठाते हुए सुरक्षाबलों पर अचानक गोलीबारी शुरू की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों के तीन जवान और एक नागरिक घायल हो गए। घायलों को तुरंत मौके से निकालकर उपचार के लिए पास के अस्पताल पहुंचाया गया है।
इसके बाद मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने अपनी कार्रवाई तेज करते हुए लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को मार गिराया। दोनों ओर से गोलीबारी फिलहाल जारी है।