AADHAR को PAN कार्ड के साथ लिंक करने की आ‎खिरी तारीख 30 जून

इनमें आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक करना, अपने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने के अलावा ज्यादा पेंशन का विकल्प चुनना शामिल हैं

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: June में ऐसे कई जरूरी काम हैं, जिन्हें 30 जून तक निपटाना होगा। ऐसा करने से चूकने पर आपको बड़ी परेशानियों (Big Troubles) का सामना करना पड़ सकता है।

इन कामों को को निपटाने में देरी आपका वित्तीय नुकसान भी करा सकती है। इनमें आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक (Link Aadhaar Card With Pan Card)  करना, अपने आधार कार्ड को Free में Update  करने के अलावा ज्यादा पेंशन का विकल्प चुनना शामिल हैं।

AADHAR को PAN कार्ड के साथ लिंक करने की आ‎खिरी तारीख 30 जून-Last date to link Aadhaar with PAN card is June 30

कई बार आ‎खिरी तारीख बढ़ाई गई

30 जून की समयसीमा में जहां आपको आधार कार्ड (Aadhar card) से जुड़े अपने कामों को निपटाना जरूरी है। आधार पैन लिंक करना और एडवांस टैक्स का पेमेंट तक ऐसे काम है, जिन्हें करने से चूकने पर आपकी जेब पर असर पड़ सकता है।

इसके अलावा ज्यादा पेंशन चुनने के लिए भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organization) की ओर से कई बार आ‎खिरी तारीख बढ़ाई गई है। आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक करने की अंतिम तिथि 30 जून 2023 है।

- Advertisement -
sikkim-ad

AADHAR को PAN कार्ड के साथ लिंक करने की आ‎खिरी तारीख 30 जून-Last date to link Aadhaar with PAN card is June 30

EPFO की ओर से 26 जून 2023 की आ‎खिरी तारीख निर्धारित की गई

आयकर विभाग (Income tax department) द्वारा इस काम को अनिवार्य किया गया है। ऐसा न करने पर आपका पैन कार्ड किसी काम का नहीं रहेगा। इनवैलिड पैन कार्ड (Invalid Pan Card) का किसी भी काम में इस्तेमाल करने पर आपको 10,000 रुपए का जुर्माना भी देना पड़ सकता है।

इस महीने निपटाए जाने वाले जरूरी कामों की लिस्ट में EPF Subscribers से जुड़ा बेहद अहम काम शामिल है। दरअसल, ज्यादा पेंशन के लिए आवेदन करने के लिए EPFO की ओर से 26 जून 2023 की आ‎खिरी तारीख निर्धारित की गई है।

AADHAR को PAN कार्ड के साथ लिंक करने की आ‎खिरी तारीख 30 जून-Last date to link Aadhaar with PAN card is June 30

पहली किश्त का भुगतान करने की आखिरी तारीख 15 जून 2023

पहले इस काम को करने के लिए 3 मई की तारीख तय की गई थी। ऐसे लोगों के लिए आपके लिए एडवांस टैक्स पेमेंट (Advance Tax Payment) जरूरी है, जिसे करना आवश्यक है।

अगर कोई व्यक्ति ऐसा करने से चूकता है तो उसे पहले तीन किस्तों पर 3 फीसदी और आखिरी किस्त पर 1 फीसदी के हिसाब से कुल Advance Tax  की राशि पर ब्याज देना होगा। एडवांस टैक्स पेमेंट 4 (Advance Tax Payment) किश्तों के तहत किया जाना है, जिसकी पहली किश्त का भुगतान करने की आखिरी तारीख 15 जून 2023 है।

Share This Article