रांची: Jharkhand के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahato) का पार्थिव शरीर सुबह 7 बजे चेन्नई से रांची एयरपोर्ट (Ranchi Airport) लाया गया।
जहां CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सहित राज्य के मंत्री समेत वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान हवाई अड्डे पर इनके समर्थकों की लंबी कतार लग गई। सीएम हेमंत ने जगरनाथ महतो के पार्थिव शरीर को कंधा दिया।
उसके बाद एंबुलेंस (Ambulance) में रखकर विधानसभा परिसर ले जाया गया, जहां CM हेमंत, मंत्री चंपई सोरेन, प्रदीप यादव (Pradeep Yadav), बंधु तिर्की समेत कई दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान जगरनाथ महतो के समर्थन में नारे भी लगाये गये। सभी ने दिवंगत महतो को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
जगरनाथ महतो पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे
बता दें कि राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे।
हाल ही में स्वास्थ्य परेशानी (Health Problem) को देखते हुए इन्हें रांची (Ranchi) से एयरलिफ्ट कर चेन्नई (Chennai) ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
वहीं विधानसभा में CM हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, मंत्री आलमगीर आलम, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) समेत कई विभाग के मंत्रियों ने श्रद्धांजलि दी।
जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahato) के निधन पर उनके बेटे अखिलेश महतो ने Tweet कर यह जानकारी दी है कि, उनके पिताजी का पार्थिव शरीर को विधानसभा परिसर (Assembly Premises) में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उनके पैतृक आवास अलारगो लाया जाएगा। जहां उनका दोपहर 1ः00 बजे अंतिम यात्रा निकाला जाएगा।